नयी दिल्ली : राहुल गांधी के छुट्टियों से लौटने के समय पर रहस्य को बरकरार रखते हुए कांग्रेस ने इन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष गुरूवार को तक लौट आएंगे ? पार्टी प्रवक्ता पी सी चाको ने हालांकि ऐसे पर्याप्त संकेत दिए कि कांग्रेस उपाध्यक्ष 19 अप्रैल की किसान रैली से पूर्व सक्रिय हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे उपाध्यक्ष 19 अप्रैल की किसान रैली में शामिल होने के लिए वापस आ रहे हैं और उन्होंने कई नेताओं को समय भी दिया है.’’
एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कह चुके हैं कि राहुल लौट रहे हैं. चाको ने कहा, ‘‘ हमारे उपाध्यक्ष राहुल गांधी , सोनिया गांधी के साथ 19 अप्रैल की किसान रैली को संबोधित करेंगे.’’ चाको ने संकेत दिया कि रैली से पूर्व राहुल कुछ पार्टी नेताओं से भी मिलेंगे लेकिन उन्होंने कोई विशेष तारीख नहीं बतायी. उन्होंने कहा कि राहुल यह बयान देकर अवकाश पर गए थे कि वह कुछ सप्ताह के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और साथ ही कहा था कि निजता के उनके अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए.
चाको ने टिप्पणी की , ‘‘ एक महीने के लिए उनकी अनुपस्थिति भारत में एक बडी समस्या बन गयी है.’’ चाको से कई सवाल पूछे गए कि क्या राहुल आज लौट रहे हैं और वह कहां से आ रहे हैं. इस प्रकार के सवाल पार्टी की ब्रीफिंग में पिछले दो महीनों से रोजाना पूछे जा रहे हैं. ऐसी रिपोर्टे हैं कि राहुल गांधी बुधवार तक छुट्टियों से लौट आएंगे और उस दिन राजनीतिक जीवन से उनके अस्थायी अवकाश के 55 दिन हो जाएंगे. खबरों में बताया गया है कि 17 अप्रैल को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से राहुल की बातचीत आयोजित कराने की योजना जारी है. कांग्रेस नेता पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि राहुल 19 अप्रैल तक लौट आएंगे क्योंकि उसी दिन वह रामलीला मैदान में किसानों की रैली को संबोधित करेंगे.
रैली का आयोजन संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की पूर्व संध्या पर हो रहा है. राहुल गांधी बजट सत्र के पहले चरण में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि वह इसके शुरु होने से ठीक पहले अवकाश पर चले गए थे. राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल लगाने और सोनिया गांधी के नेतृत्व में पूर्ण आस्था जताने संबंधी पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बयान के बारे में किए गए एक सवाल पर चाको ने कहा कि हर कोई सोनिया गांधी में अपना पूर्ण विश्वास जताता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनका राहुल गांधी में विश्वास नहीं है.