वडोदरा : शहर में गिरी दो इमारतों में अपने भाई और भतीजे को खोने के दुख और शोक के बावजूद शहर के एक निवासी ने उनकी आंखें दान कर दी हैं जो चार लोगों को दुनिया दिखा सकेंगी.वडोदरा मेडिकल कॉरपोरेशन की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर विजय शाह ने बताया कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने कल महादेव राजू नायर (42) और उनके पुत्र विग्नेश महादेव नायर (14) की कॉर्निया को चार दृष्टिहीन लोगों में प्रतिरोपित किया गया.
यहां माधवनगर इलाके में कल दो इमारतें गिरने से महादेव और उनके पुत्र सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. महादेव के बड़े भाई मोहन नायर ने कहा, ‘‘मेरे भाई और उनके पुत्र की इच्छा थी कि मौत के बाद उनकी आंखें दान कर दी जाएं.
नायर परिवार के इस कदम की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर शाह ने कहा, ‘‘नायर परिवार ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसका सभी को अनुकरण करना चाहिए. भयंकर बीमारी से ग्रस्त और दुर्घटनाओं में मरने वालों के रिश्तेदारों को ऐसे कार्य के लिए तैयार करना चिकित्सकों के लिए बहुत मुश्किल होता है.’’