14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुठभेड़ में एक नक्सली ढ़ेर

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के एक नक्सली को मार गिराया है तथा घटनास्थल से हथियार भी बरामद किया है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरचोली पहाड़ी के करीब पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली हेमला मुन्ना को मार गिराया है […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के एक नक्सली को मार गिराया है तथा घटनास्थल से हथियार भी बरामद किया है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरचोली पहाड़ी के करीब पुलिस ने मुठभेड़ में एक नक्सली हेमला मुन्ना को मार गिराया है तथा घटनास्थल से हथियार और विस्फोटक बरामद किया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो दिनों पहले गंगालूर थाना क्षेत्र से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को रवाना किया गया था. कल बुधवार शाम जब दल कुरचोली पहाड़ी के करीब पुलिस दल पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी. इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी.

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां एक नक्सली का शव और एक 12 बोर बंदूक, 12 बोर बंदूक के 14 कारतूस, एक नौ एमएम पिस्तौल, एक देशी कट्टा, एक ग्रिनेड, प्रेसर बम, कार्डेक्स वायर, नौ एमएम 17 राउण्ड, 315 बोर 25 राउण्ड, एसएलआर के सात खाली खोखे, पेट्रोल बम, बैटरी और अन्य सामान बरामद किया गया है.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली की शिनाख्त हेमला मुन्ना उर्फ चेंदरु के रुप में की गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इलाके में खोजबीन अभियान तेज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें