जयपुर : राजस्थान विधानसभा में आज राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा है कि जिला गठन समिति के समक्ष प्रदेश के चवालीस शहरों को जिला बनाने के लिए प्रस्ताव मिले है और समिति प्रस्तावों पर विचार कर रहीं है.
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के निर्मल कुमावत के मूल एवं अन्य विधायकों के पूरक प्रश्नों के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजस्थान में मौजूदा समय तैंतीस जिले है और समिति को चवालीस शहरों को जिला बनाने के प्रस्ताव मिले है. समिति अपने स्तर पर प्रस्तावों पर विचार कर रही है और समिति की ओर से सरकार को अभी तक जिला गठन के बारे में सिफारिश नहीं मिली है.
उन्होंने कहा कि सरकार समिति की सिफारिशों को मानने के लिए बाध्य नहीं है. सरकार ने प्रदेश में जिलों के लिए 28 मई 2002 को समिति का गठन किया गया था. शुरु में इसका कार्यकाल चार महीने के लिए तय किया गया लेकिन समय समय पर कार्यकाल को बढाया गया है.
प्रतिपक्ष के सदस्यों निर्मल कुमावत, शंकर सिंह, राव राजेन्द्र सिंह समेत अन्य सदस्यों ने सरकार से जानना चाहा कि सरकार समिति के सदस्यों के वेतन भत्ते पर अब तक कितनी राशि खर्च कर चुकी है, लेकिन राजस्व मंत्री ने इसका जवाब नहीं दिया.