21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेदेपा निलंबित सांसदों का अनिश्चितकालीन धरना

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के बंटवारे का विरोध कर रहे तेदेपा के निलंबित सांसदों ने आज संसद परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया.निलंबित तेदेपा सांसद वेणुगोपाल रेड्डी ने कहा कि हम आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ हैं और हम एकीकृत आंध्र चाहते हैं. संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने […]

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के बंटवारे का विरोध कर रहे तेदेपा के निलंबित सांसदों ने आज संसद परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया.निलंबित तेदेपा सांसद वेणुगोपाल रेड्डी ने कहा कि हम आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ हैं और हम एकीकृत आंध्र चाहते हैं. संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने रेड्डी के साथ के नारायणा और कृष्ण राव भी धरने पर बैठे हैं. निलंबित सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था ‘‘आंध्र को न्याय दो’’.

तेदेपा के चार और कांग्रेस के आठ सांसदों को सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने के लिए पिछले सप्ताह लोकसभा से निलंबित कर दिया गया था.

रेड्डी ने कहा कि हम आंध्र प्रदेश को एकजुट रखने के लिए किसी भी कीमत पर अपना संघर्ष जारी रखेंगे. धरने पर तेदेपा के चौथे निलंबित सांसद शिव प्रसाद हालांकि बैठे नहीं नजर आये. प्रसाद की अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर रेडडी ने कहा कि प्रसाद अस्वस्थ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें