कटक : ओड़िशा के नयागढ़ जिले में 20 अगस्त को बलात्कार के बाद गले में चाकू मारकर घायल कर दी गयी एक नाबालिग आदिवासी लड़की की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
शहर के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीड़िता का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि लड़की सजर्री के बाद अर्धचेतन अवस्था में है और गले के जख्म की वजह से वह बोल नहीं पा रही.
पीड़िता को पहले भुवनेश्वर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे 22 अगस्त को कटक के इस अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 16 साल की इस लड़की के साथ खंडपाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसके गांव कंधामिरिगी में बलात्कार किया गया. उसके घर वालों ने उसे खून से लथपथ, हालत में एक सुनसान जगह पर पाया. घटना से राज्य में जन आक्रोश है.
पिछले साल पीपली में हुई सामूहिक बलात्कार और हत्या की घटना के बाद कोनार्क, महाकलपाड़ा, भुवनेश्वर के सलिया साही में एक के बाद एक ऐसी ही घटनाएं हुईं और अब इस कड़ी में खंडपाड़ा का नाम भी जुड़ गया है.