नई दिल्ली: प्रतिष्ठित टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस) एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है जिससे उत्तराखंड आपदा के कारणों का पता लगाने के लिए विश्लेषण में मदद मिलेगी. इस रिपोर्ट में ऐहतियाती कदमों का भी सुझाव दिया जाएगा.
छात्रों और अधिकारियों वाले एक दल ने आपदा के बाद उत्तराखंड के सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों को दौरा किया और इस संबंध जल्द एक रिपोर्ट आने की संभावना है. टीआईएसएस के निदेशक एस परशुरामन ने आज यहां भारत आपदा रिपोर्ट का दूसरा संस्करण जारी करते हुए कहा कि हमने करीब 96 गांवों में शोध किया जो आपदा के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आने की संभावना है. रिपोर्ट आगामी शीत रितु के लिए गांवों के लिए उपाय करने के बारे में सरकारी तथा विभिन्न एजेंसियों की मदद करेगी.