शिकारीपुरा : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की स्थिति शिकारीपुरा में काफी मजबूत प्रतीत होती है जहां वह एक नए रुप में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. वह पांच मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारुढ़ भाजपा के लिए एक विध्वंसकारी व्यक्ति तथा ‘‘किंग मेकर’’ जैसी दोहरी भूमिका निभाने की ख्वाहिश रखते हैं.
राजनीतिक दिग्गज के रुप में वर्ष 2013 में उनका मिशन 2008 के ठीक विपरीत है. तब उनकी भूमिका दक्षिण में भाजपा की पहली सरकार बनाने की थी और इस बार वह भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की भूमिका में हैं.
येदियुरप्पा की विध्वंसकारी क्षमता का पता हाल में नगर निकायों के चुनाव परिणामों से चला जब उनके संगठन कर्नाटक जनता पक्ष :केजेपी: की वजह से भाजपा की किरकिरी हो गई और इसका परिणाम भगवा पार्टी के घटिया प्रदर्शन के रुप में निकला.
भाजपा के पूर्व दिग्गज की जड़ें शिमोगा जिले के इस निर्वाचन क्षेत्र में काफी गहरी हैं जहां उन्होंने एक चावल मिल में एक क्लर्क के रुप में अपने करयिर की शुरुआत की थी. धीरे..धीरे वह मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए.
उनके पारिवारिक क्षेत्र में संघर्ष येदियुरप्पा के लिए कोई गंभीर चुनौती नहीं है, जो अपने पूर्व मित्र और विश्वस्त कांग्रेस के शांतवीरप्पा गौड़ा के खिलाफ मैदान में हैं. भाजपा ने कभी कांग्रेस सदस्य रहे एस एच मंजूनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है.