अंबाला (हरियाणा) : एक बस के आज एक ट्रक के साथ टकरा जाने के कारण बस में सवार सात लोगों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये. पीडितों में अधिकांश कॉलेज के छात्र हैं और यह घटना यहां के साहा-सहजादपुर मार्ग पर हुयी. पुलिस ने बताया कि 14 घायलों को अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रुप से घायल पांच लोगों को चंडीगढ के पीजीआईएमईआर ले जाया गया है.
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. उन्होंने बताया कि यह बस बरवाला स्थित एक निजी कॉलेज की है. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और एक मामला दर्ज कर लिया गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और अंबाला कैंट विधानसभा सीट से विधायक अनिल विज ने सिविल अस्पताल में घायल छात्रों से मुलाकात की और डॉक्टरों को उनकी विशेष देखभाल करने का निर्देश दिया.