नयी दिल्ली: लश्करे तैयबा आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा को हृदय के विशेष इलाज के लिए आज यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने बताया कि लश्करे तैयबा के 70 वर्षीय विचारक टुंडा को कल रात सीने में दर्द की शिकायत के बाद सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. टुंडा को गत शुक्रवार को भारत.नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया था.यद्यपि विशेषीकृत देखभाल और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर टुंडा को आज दोपहर एम्स की गहन हृदय चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया. एम्स की आईसीसीयू इकाई के बाहर भारी संख्या में सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है जहां टुंडा को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. टुंडा आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा के भारत में विस्तार के बारे में विस्तृत सूचना मुहैया करा रहा है.
टुंडा का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने उसकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में कोई भी जानकारी मुहैया कराने से इनकार कर दिया. टुंडा कल तक की पुलिस हिरासत में है. पटियाला हाउस परिसर में एक हिंदू समूह के कार्यकर्ता ने उस पर उस समय हमला किया था जब उसे वहां मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने के लिए ले जाया गया था.