12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द अमेठी आयेंगे राहुल : सोनिया

अमेठी (उत्तरप्रदेश): अमेठी में क्षेत्रीय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘लापता’ होने सम्बन्धी पोस्टर लगाये जाने को लेकर जारी चर्चा के बीच उनकी मां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि राहुल जल्द ही अमेठी आएंगे. पिछले दिनों बछरावां में रेल हादसे में मारे गये किसान नेता मोहम्मद अयूब के परिजन से मुलाकात के […]

अमेठी (उत्तरप्रदेश): अमेठी में क्षेत्रीय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘लापता’ होने सम्बन्धी पोस्टर लगाये जाने को लेकर जारी चर्चा के बीच उनकी मां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि राहुल जल्द ही अमेठी आएंगे.

पिछले दिनों बछरावां में रेल हादसे में मारे गये किसान नेता मोहम्मद अयूब के परिजन से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान राहुल के संबंध में पूछने पर सोनिया ने कहा, ‘‘वापस आने के बाद वे भी यहां आयेंगे,.. मैं यहां राहुल और प्रियंका की तरफ से आई हूं.’’ यह कहने पर कि अमेठी राहुल का संसदीय क्षेत्र है, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पडता.. मैंने रायबरेली और अमेठी दोनों संसदीय क्षेत्रों में काम किया है.’’उन्होंने कहा, ‘‘राहुल और प्रियंका बहुत जल्द आपके बीच आएंगे.
अमेठी और रायबरेली की जिम्मेदारी हमारी है. यह हमारा परिवार और घर है.’’गौरतलब है कि संसद के गत बजट सत्र से ऐन पहले छुट्टी लेकर विदेश गये राहुल के बारे में अमेठी के रेलवे स्टेशन, बस अड्डे तथा बाजारों में अनेक पोस्टर और पर्चे चिपकाये गये थे जिनमें उन्हें ‘लापता’ बताते हुए उनका पता बताने वाले को इनाम देने की बात कही गयी थी.पोस्टर में अमेठी की जनता की 10 प्रमुख समस्याओं का जिक्र भी किया गया था. रायबरेली से सांसद सोनिया ने नये भूमि अधिग्रहण कानून के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस पर सरकार से बात की गयी है और आगे भी बात की जाएगी.
इसके पूर्व, सोनिया पूरे कुम्हारन और ब्रह्ममनि सराय महेशा गांवों में गयीं और ट्रेन हादसे तथा हाल में हुई बेमौसम बारिश के कारण फसल बरबाद होने से परेशान किसान परिवारों से मुलाकात की.उन्होंने कहा कि किसानों की फसल बरबादी पर उन्हें समुचित मुआवजा जल्दी मिले, इसके लिये भी सरकार से बात करुंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें