नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व के कुछ आदेशों के बावजूद शहर के कुछ भागों में जलभराव की समस्या पर काबू पाने के उपाय करने में नाकाम रहने पर दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की खिंचाई की और कहा, ‘‘अगर आप अपना काम ठीक से नहीं करेंगे, तो नाराज जनता आपको पीटेगी.’’
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बी डी अहमद और न्यायमूर्ति विभु बाखरु ने दक्षिण एमसीडी के सेंट्रल जोन के उपायुक्त, मुख्य अभियंता और अदालत में मौजूद कुछ अन्य लोगों से कहा, ‘‘न्याय प्रणाली की वजह से आप यहां हैं, वर्ना जनता ने आपको पीट दिया होता. अदालत के आदेश का पालन कीजिए और अपना काम गंभीरता से कीजिए.’’ ये लोग इलाके में जलभराव की समस्या को लेकर साउथ एक्सटेंशन के निवासियों की याचिका पर सुनवाई के सिलसिले में अदालत पहुंचे थे.इलाके के निवासियों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आसपास और अपने इलाके में पानी जमा होने के संबंध में अदालत को वीडियो क्लिप और अखबार में छपे फोटो दिखाए