नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी को भाजपा चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज संघ ने नसीहत दी.
संघ ने आडवाणी को कहा कि बार-बार नाराजगी जताने से उसका समाधान संभव नहीं हो पाता है, इसलिए वे नाराजगी जताने से बचें. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संघ ने भाजपा नेताओं को भी यह नसीहत दी कि वे आडवाणी के बयान पर सकारात्मक और नकारात्मक टिप्पणी करने से बचें.हालांकि संघ ने इस संबंध में औपचारिक रूप से कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
गौरतलब है कि विगत कुछ महीनों से आडवाणी पार्टी की गतिविधियों से नाराज चल रहे हैं और उन्होंने मोदी को प्रमुखता दिये जाने का विरोध करते हुए पाटी के सभी प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि मान-मनौव्वल के दौर के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया था. संघ के नेता मोहन भागवत ने भी आडवाणी से मुलाकात करके उनकी नाराजगी दूर करने का प्रयास किया था.