खण्डवा (मप्र): जिले के दो दर्जन वों के अलावा पड़ोसी खरगौन एवं बुरहानपुर जिले के किसानों से 1.23 करोड़ रुपये की फसल खरीद कर रफूचक्कर हुए महाराष्ट्र के ठग व्यापारी अनिल सोनार के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है. ठगी का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने आज यहां बताया कि क्षेत्रीय किसानों की शिकायत के आधार पर जांच कराई जा रही है. संबंधित थाना पुलिस की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिले के मोरटक्का निवासी पीड़ित किसान शिवकरण ने बताया कि आरोपी ठग व्यापारी ने गांव-गांव जाकर किसानों से फसल खरीदी का कारोबार शुरु किया और किसानों ने भी घर बैठे बाजार से अपनी उपज के उंचे दाम मिलने के प्रलोभन में उसे माल बेचना शुरु किया. विश्वास जमाने के लिए व्यापारी ने पहले तो किसानों को नियम मियाद में रकम अदा कर दी, जिससे अन्य किसानों में उत्सुकता बढ़ी और फिर लाखों रुपये की फसल खरीद कर वह लापता हो गया.
शिवकरण ने कहा कि आरोपी ठग व्यापारी अनिल सोनार महाराष्ट्र के जलगांव जिले के खानापुर का निवासी है. उसने मोरटक्का से 35 लाख, भोगांवा से 15 लाख, मवल से दस लाख, नगांवा से 25 लाख, जिरमार एवं बड़गांव से तीन-तीन लाख के अलावा खरगौन एवं बुरहानपुर के किसानों से भी लाखों रुपये की फसल खरीदी और भुगतान किए बिना फरार हो गया.