नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राखी के त्योहार के मौके पर लोगों का आह्वान किया कि वे देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध करें.प्रधानमंत्री ने इस त्योहार पर दिये अपने संदेश में कहा, रक्षाबंधन का त्योहार हमारे परिवार और समाज में प्रेम और स्नेह के बंधन को मजबूती प्रदान करने का एक मौका है. ये एक ऐसा मौका भी है जब हम महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध करें.सिंह ने लोगों के लिए आनंदमय रक्षाबंधन और इस अवसर पर खुशी और समृद्धि की कामना की.
प्रधानमंत्री का महिलाओं की सुरक्षा मजबूत बनाने संबंधी संदेश 16 दिसम्बर की दिल्ली सामूहिक बलात्कार और देशभर में महिलाओं पर होने वाले हमलों की अन्य घटना की पृष्ठभूमि में आया है.