Advertisement
दिल्ली पुलिस के पास है नेताओं की दिलचस्प प्रोफाइलिंग, राहुल गांधी के बहाने आप भी इसे जानिए
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने देश के चोटी के राजनेताओं की प्रोफाइलिंग करने के दौरान उनके बारे में दिलचस्प जानकारियां जुटायी हैं. दिल्ली पुलिस के लिए ये जानकारियां भले ही वीवीआइपी का मामला होने के कारण उनकी सुरक्षा से जुडा हो. पर, एक आम भारतीय नागरिक के लिए यह इस मायने में खास है […]
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने देश के चोटी के राजनेताओं की प्रोफाइलिंग करने के दौरान उनके बारे में दिलचस्प जानकारियां जुटायी हैं. दिल्ली पुलिस के लिए ये जानकारियां भले ही वीवीआइपी का मामला होने के कारण उनकी सुरक्षा से जुडा हो. पर, एक आम भारतीय नागरिक के लिए यह इस मायने में खास है कि मीडिया में ऐसी सूचनाएं आने से वे अपने नेताओं के बारे में, उनके रहन सहन के बारे में, उनकी दिनचर्या के बारे, उनके बेहद करीबी लोगों के बारे में सामान्य जानकारी पा जाते हैं.
दिल्ली पुलिस द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल सिंह के कार्यालय में जाकर की गयी पूछताछ के बाद मचे हंगामे के बीच आज इस मुद्दे पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राज्यसभा में बयान भी दिया. जेटली ने अपने बयान में भी कुछ दिलचस्प बातें कहीं. जैसे, उनका कहना था कि राहुल की जिस प्रोफाइलिंग को उनकी जासूसी बताया जा रहा है, दरअसल उस प्रक्रिया की शुरुआत उनके पिता राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहते ही की गयी थी. आइए, हम जानें देश के कुछ बडे नेताओं का संक्षिप्त प्रोफाइल :
अटल बिहारी वाजपेयी
दिल्ली पुलिस की प्रोफाइलिंग के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी धोती, कुर्ता व चप्पल पहनना पसंद करते थे. वे उस पर नेहरू जैके ट भी पहनते थे. उनके सर्वाधिक करीबी लोगों में लालकृष्ण आडवाणी व डॉ मुरली मनोहर जोशी शुमार थे. यह प्रोफाइलिंग 2009 की है.
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी पढने के लिए चश्मा पहनती हैं. 1998 में की गयी उनकी प्रोफाइलिंग के मुताबिक वे हिंदी, अंगरेजी व इटालियन भाषा बोलती हैं. उनकी प्रोफाइलिंग 2004, 2009, 2010, 2011, 2012 में भी की गयी.
अमित शाह
भाजपा के मौजूदा अध्यक्ष पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद राष्ट्रीय परिदृश्य पर छाये और राष्ट्रीय नेता की उनकी छवि बनी. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने इस साल से उनकी प्रोफाइलिंग शुरू की है. दिल्ली पुलिस की प्रोफाइलिंग के मुताबिक अमित शाह कुर्ता, पायजामा पहनने वाले व दाढी, मूंछ रखने वाले शख्स हैं और उनके सिर में बाल नहीं है.
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी की 2002 में की गयी प्रोफाइलिंग के मुताबिक वे कुर्ता, पायजामा पहनना पसंद करते हैं. उनके सर्वाधिक करीबी लोगों में अटल बिहारी वाजपेयी व सुषमा स्वराज शुमार हैं.
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज की 1998 में की गयी प्रोफाइलिंग के मुताबिक वे साडी पहनना व बिंदी लगाना पसंद करती हैं. वे बालों का स्टाइल सामान्य रखती हैं.
बहरहाल, कांग्रेस के दूसरे सबसे बडे नेता राहुल गांधी की प्रोफाइलिंग पर अभी भी देश में हंगामा मचा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर जाकर उनके बालों का रंग, आंखों का रंग, उनके करीबी दोस्तों व जूतों का साइज पूछा था. अब, यह पूछा जा रहा है कि आखिर पुलिस उनके जूते का साइज क्यों जानना चाहती है. हालांकि, जेटली का कहना है कि जूते के कारण ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बम विस्फोट में हत्या के बाद उनके शव की पहचान हो सकी थी. हालांकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का कहना है कि उन्होंने अपने 35 साल के राजनीतिक जीवन में कभी ऐसा फॉर्म नहीं भरा. ऐसा ही तर्क जदयू नेता केसी त्यागी का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement