श्रीनगर : सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिल में नियंत्रण रेखा के निकट आतंकवादियों की ओर से की गई घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चौकस सैनिकों ने केरन सेक्टर में आज तडके करीब ढाई बजे हथियारों से लैस आतंकवादियों को आते देखा. आतंकवादियों को चुनौती दी गई जिसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरु हुई.’’ उन्होंने कहा कि करीब तीन घंटे तक गोलीबारी हुई और आतंकवादी सीमा के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर :पीओके: में लौट गए.
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते और इलाके में अभियान चला रहे हैं. अब तब गोलीबारी वाले स्थान से कोई बरामदगी नहीं हुई है.’’ उन्होंने कहा कि अभियान में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.इस साल जून के बाद से घुसपैठ के मामले में वृद्धि हुई है. सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि पीओके में सक्रिय आतंकवादी सरगना घाटी में आतंकवादियों को भेजने का प्रयास कर रहे हैं.
सेना ने कहा कि उसने बीते 24 जून के बाद से कश्मीर घाटी में 28 आतंकवादियों को मार गिराया है. उधर, कुपवाड़ा जिले हंदवाड़ा इलाके में आज सुबह से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. यहां आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी.