नयी दिल्ली: कांग्रेस एक महीने के अंदर उन पांच राज्यों में सोशल मीडिया के लिए अलग से नई कम्युनिकेशन टीम गठित करेगी जहां अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.इसकी शुरुआत अखिल भारतीय कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख अजय माकन और पार्टी महासचिव मोहन प्रकाश द्वारा कल मध्य प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक मीडिया कार्यशाला को संबोधन करने के साथ होगी.
इस कार्यशाला को पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री संबोधित करेंगे हालांकि पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसे संबोधित नहीं कर रहे है. पहले यह अटकलें लगाई जा रही थी कि इस कार्यशाला को राहुल गांधी संबोधित कर सकते हैं. उन्होंने 22 और 23 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय मीडिया सत्र को संबोधित किया था.