नयी दिल्ली: तेलंगाना क्षेत्र से कांग्रेसी सांसदों ने बुधवार रात ए के एंटनी समिति से मुलाकात करके भरोसा दिलाया कि प्रस्तावित नये राज्य में रहने वाले सीमांध्रा क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा दी जाएगी और उन्हें इस मुद्दे पर कोई चिंता नहीं होनी चाहिए.
कांग्रेस के दस सांसदों ने समिति से मुलाकात की. इसमें लोकसभा से पांच और राज्यसभा के पांच सदस्य शामिल थे. इनमें एस जयपाल रेड्डी जैसे कुछ केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे.
एक प्रमुख सांसद पूनम प्रभाकर ने कहा कि 40 मिनट की बातचीत में उन लोगों ने केंद्रीय नेताओं से कहा कि अलग तेलंगाना राज्य गठन के निर्णय को जल्द क्रियान्वित करें. सांसदों ने कहा कि यह संवैधानिक ढांचे के भीतर है और पार्टी को इसे क्रियान्वित करने में संकोच नहीं करना चाहिए.