नयी दिल्ली: सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि भारत को चीन पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह धोखा देने वाला देश है और भारत पर हमला कर सकता है.
मुलायम ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं सरकार और प्रधानमंत्री से आग्रह करुंगा कि वे चीन पर भरोसा नहीं करे. चीनी सैनिकों ने रास्ता देख लिया है और उन्हें आने में क्या कठिनाई होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ चीन नहीं रुकेगा और भारत पर हमला कर सकता है क्योंकि वह धोखा देना वाला देश है.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या चीन, भारत पर हमला करेगा, सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘ वे वहां (दौलब बेग ओल्डी क्षेत्र) में क्या कर रहे थे. 1962 में उन्होंने युद्ध करके हमारे क्षेत्र पर कब्जा किया, लेकिन इस बार बिना लड़े ही कब्जा कर लिया.’’ गौरतलब है कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर (डीबीओ) में चीन और भारत की सेनाओं के बीच गतिरोध कल उस समय समाप्त हो गया जब दोनों देशों के सैनिकों ने क्रमश: घुसपैठ से पूर्व के अपने ठिकानों में लौटने का फैसला किया. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के 50 सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय क्षेत्र दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में 19 किलोमीटर भीतर घुस आए थे और 15..16 अप्रैल की रात में वहां तंबू लगाकर चौकी बना ली थी.