नयी दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार और लेखक विनोद मेहता नहीं रहे. लम्बी बीमारी के कारण आज उनका निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. आउटलुक पत्रिका के संस्थापक संपादक ने अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली जहां उन्हें भर्ती कराया गया था. एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने कहा कि उनका निधन विभिन्न अंगों के काम करना बंद करने के कारण हुई.
मेहता का जन्म 1942 में रावलपिंडी में हुआ था जो अब पाकिस्तान में है. मेहता साहसपूर्ण पत्रकार के रुप में जाने जाते थे. वह फरवरी 2012 तक आउटलुक के एडिटर इन चीफ थे. आउटलुक में काम करने से पहले उन्होंने तीन दशक पहले दिल्ली में पायनियर अखबार को सफलतापूर्वक पेश किया था.
Frank & direct in his opinions, Vinod Mehta will be remembered as a fine journalist & writer. Condolences to his family on his demise.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2015
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेहता के निधन पर शोक प्रकट किया है. मोदी ने ट्विट किया, ‘‘ अपने विचार में स्पष्ट और बेबाक विनोद मेहता को एक शानदार पत्रकार और लेखक के रुप में जाना जायेगा. उनके निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.’’