नयी दिल्ली : रसोई गैस सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में अंतरण की योजना को 20 जिलों में उल्लेखनीय सफलता मिलने के बाद अब दक्षिण गोवा, जालंधर तथा लुधियाना सहित 35 और जिलों में यह योजना अगले महीने से शुरु की जा रही है.
इस योजना के तहत एलपीजी गैस की बुकिंग कराने पर 435 रुपये सीधे ग्राहक के खाते में डाल दिए जाते हैं. अभी तक इस योजना का लाभ 2.12 करोड़ लोगों को मिल रहा है. जिलों में यह योजना शुरु होने के बाद 1.4 करोड़ और उपभोक्ता इसके दायरे में आएंगे. ऐसे उपभोक्ताओं से उम्मीद की जाती है कि वे इस राशि का इस्तेमाल रसोई गैस सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदने में करेंगे. सब्सिडी वाला सिलेंडर बुक कराने पर हर बार उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी वाली राशि डाली जाएगी.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसके बाद एलपीजी के लिए प्रत्यक्ष नकदी अंतरण (डीबीटीएल) के दायरे में कुल 55 जिले आ जाएंगे. 1 सितंबर से यह योजना जिन जिलों में लागू की जा रही है उनमें 12 जिले केरल में, 7 आंध्र प्रदेश में, 7 हिमाचल प्रदेश में, 5 पंजाब में, 2 मध्य प्रदेश में और एक-एक महाराष्ट्र और गोवा में हैं. यह योजना 1 जून से शुरु की गई थी. अब तक उपभोक्ताओं के खाते में 40 लाख प्रत्यक्ष नकदी अंतरण किए जा चुके हैं. अभी तक पहले चरण में प्रत्यक्ष नकदी अंतरण के तहत कुल 150.6 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है.