13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरनेट के जरिए भविष्य में मतदान संभव : मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त

नयी दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एच एस ब्रह्मा ने आज कहा कि इंटरनेट से मतदान भविष्य में संभव हो सकता है और इस दिशा में पहला कदम है चुनाव आयोग का मतदाता सूची को पूरी तरह ‘त्रुटि मुक्त’ बनाना. सीईसी ने कहा, ‘इंटरनेट से मतदान अगला चरण है. चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी योजना […]

नयी दिल्ली : मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एच एस ब्रह्मा ने आज कहा कि इंटरनेट से मतदान भविष्य में संभव हो सकता है और इस दिशा में पहला कदम है चुनाव आयोग का मतदाता सूची को पूरी तरह ‘त्रुटि मुक्त’ बनाना. सीईसी ने कहा, ‘इंटरनेट से मतदान अगला चरण है. चुनाव आयोग की महत्वाकांक्षी योजना की दिशा में पहला कदम था मतदाता सूची को बिल्कुल त्रुटि मुक्त बनाना.’ हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समय-सीमा नहीं बताई.

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें धन, आधारभूत संरचना और कुछ प्रशिक्षण की आवश्यकता है. भारत इसे कर सकता है.’ उन्होंने कहा कि युवा मतदाता सोचता है कि इंटरनेट के जरिए मतदान काफी समय, संसाधन और ऊर्जा की बचत कर सकता है.

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘जब मैं दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए कतार में खडा था तो मेरे सामने खडे पांच युवा मतदाताओं ने कहा कि मतदान करने में कुछ सेकंड का वक्त लगता है लेकिन दो घंटे तक कतार में खडा रहना कठिन कार्य है.’ हालांकि, कल ही विधि मंत्री डी वी सदानंद गौडा ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में कहा था कि फिलहाल इंटरनेट के जरिए मतदान शुरू करने की योजना नहीं है.

चुनाव आयोग तीन मार्च से 15 अगस्त के बीच राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं सत्यापन कार्यक्रम (एनईआरपीएपी) चलाएगा. इस कार्यक्रम के तहत चुनाव आयोग मतदाता फोटो पहचान पत्र को यूआईडीएआई नंबर से जोडेगा ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि दोहराव नहीं हो. ब्रह्मा ने कहा कि मतदाता सूची में 10 से 12 फीसदी प्रविष्टियों का दोहराव है. चुनाव आयोग के ताजा आंकडों के अनुसार देश में 85 करोड मतदाता है.

एक दक्षिण भारतीय राज्य के एक शहर में 42 फीसदी दोहरी प्रविष्टियां हैं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं से स्वत: एक से अधिक क्षेत्रों से अपने नाम हटाने के लिए कहा जाएगा और इस तरह के मामलों का 15 दिन के भीतर निस्तारण कर दिया जाएगा. अगर कोई मतदाता जान-बूझकर कई निर्वाचन क्षेत्रों में अपना नाम पंजीकृत कराता है तो उसे आईपीसी और चुनाव कानूनों के तहत दंडित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 50 करोड मतदाताओं ने यूआईडीएआई नंबर के साथ चुनाव आयोग में पंजीकरण कराया है और यूआईडीएआई ने चुनाव आयोग से कहा कि जून तक यह अपना आधार और बढाएगी. चूंकि यूआईडीएआई ऐच्छिक प्रकृति का है इसलिए जिन लोगों के पास आधार संख्या नहीं है उनकी दो बार जांच की जाएगी.

ब्रह्मा ने कहा कि मतदाता सूची में दोहराव और त्रुटियों से चुनाव आयोग की बदनामी हुई है और बंबई उच्च न्यायालय में उसके खिलाफ एक मामला लंबित है. उन्होंने कहा, ‘मतदाता सूची का शुद्धिकरण करके हम अपने उपर लगे आरोपों के अध्याय को पूरी तरह बंद करना चाहते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें