17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर कांग्रेसी दल एकसाथ हों: मोदी

हैदराबाद: हैदराबाद से दक्षिण भारत में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी गैर कांग्रेसी पार्टियों से अपील की कि वे केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को हटाने और ‘वंशवादी’ शासन को खत्म करने के लिए एकसाथ आएं. नए सहयोगी दलों को लुभाने के […]

हैदराबाद: हैदराबाद से दक्षिण भारत में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी गैर कांग्रेसी पार्टियों से अपील की कि वे केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को हटाने और ‘वंशवादी’ शासन को खत्म करने के लिए एकसाथ आएं.

नए सहयोगी दलों को लुभाने के प्रयास के तहत गुजरात के मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) से अपील की. उन्होंने कहा कि यह उसकी जिम्मेदारी है कि केंद्र में सरकार को कांग्रेस मुक्त बनाया जाए. तेदेपा ने आंध्र प्रदेश में दिवंगत एन टी रामा राव की विरासत हासिल की है. रामाराव आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे.

मोदी ने भाजपा द्वारा यहां लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं यहां आंध्र प्रदेश में सभी राजनैतिक दलों से अपील करता हूं कि गैर कांग्रेसी सरकार प्रदान करने से बेहतर एनटीआर को क्या श्रद्धांजलि हो सकती है.’’उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग एनटीआर की विरासत पर दावा करते हैं, उनका पहला कर्तव्य गैर कांग्रेसी सरकार लाने के लिए हरसंभव प्रयास करना है. इस संबंध में सबकुछ करना उनका कर्तव्य होना चाहिए.

मैं आश्वस्त हूं कि आंध्र प्रदेश के राजनैतिक दल गैर कांग्रेसी सरकार लाने और इस वंशवादी शासन को समाप्त करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं छोड़ेंगे.’’तेदेपा को विशेष तौर पर संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘एनटीआर के स्वप्न को पूरा करना उनका कर्तव्य है.’मोदी ने सवाल किया, ‘‘उन लोगों के लिए कैसा प्रोटोकॉल जो हमारे सैनिकों का सिर धड़ से अलग कर देते हैं.’’ भाजपा की राष्ट्रीय चुनाव अभियान समिति के प्रमुख मोदी ने तेलुगु में अपना भाषण शुरु किया जिस पर उनके वे समर्थक काफी खुश हुए जो पांच रुपए का प्रवेश शुल्क देकर उन्हें सुनने आए थे.

मोदी ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों से कहा गया है कि सीमा पार से हमले के बावजूद वे हथियारों का इस्तेमाल न करें.चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बीजिंग दौरे पर उनकी टिप्पणी के लिए उन पर हमला बोला.

मोदी ने कहा, ‘‘शर्म, शर्म, शर्म आती है आप पर. भारत सरकार चलाने वाले आप जैसे लोगों पर शर्म आती है. आप 125 करोड़ भारतीयों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं…’’ गौरतलब है कि हाल ही में अपने बीजिंग दौरे के बाद खुर्शीद ने बयान दिया था कि वह ‘‘बीजिंग में रहना पसंद करेंगे.’’हवाई अड्डे पर भाजपा नेता अरुण जेटली को हिरासत में रखे जाने और किश्तवाड़ जाने से उन्हें रोकने पर मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि ऐसा लगता है कि वहां जो कुछ हुआ है उसे छुपाने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें