Advertisement
जासूसी मामला : डिफेंस मिनिस्ट्री का कर्मचारी गिरफ्तार
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्रलय में की जा रही जासूसी की आंच अब रक्षा मंत्रलय तक पहुंच गयी है. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इस मामले में रक्षा मंत्रलय के एक कर्मचारी को आज हिरासत में लिया. पुलिस उस कर्मचारी से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किये गये रक्षा मंत्रलय के उक्त कर्मचारी का […]
नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्रलय में की जा रही जासूसी की आंच अब रक्षा मंत्रलय तक पहुंच गयी है. दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इस मामले में रक्षा मंत्रलय के एक कर्मचारी को आज हिरासत में लिया. पुलिस उस कर्मचारी से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किये गये रक्षा मंत्रलय के उक्त कर्मचारी का नाम वीरेंद्र है. वह चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है और दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहता है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही इस आशय की खबर आयी थी कि जासूसी मामला रक्षा मंत्रलय तक फैला हो सकता है. वीरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद यह शंका व्यक्त की जा रही है कि देश की सुरक्षा व सामरिक महत्व से संबंधित दस्तावेज को लिक करने में रक्षा मंत्रलय के कर्मचारी भी संलगA हो सकते हैं. पुलिस जैसे-जैसे इस मामले में अंदर जा रही, जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है.
ध्यान रहे कि सोमवार को भी क्राइम ब्रांच ने प्रेट्रोगेट मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था. शास्त्री भवन स्थित मंत्रलय में जाकर पुलिस ने पूछताछ भी की थी. उधर, पत्रकार शांतनु सैकिया ने पुलिस हिरासत में अदालत जाते वक्त कल कहा था उससे सादे कागज पर पुलिस ने हस्ताक्षर करवाया है. इस मामले में चार आरोपियों को पूछताछ के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement