नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन आज आप विधायक राम निवास गोयल सर्वसम्मति से विधानसभाध्यक्ष चुन लिये गये. सत्ताधारी पार्टी आप की एक अन्य विधायक वंदना कुमारी को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया. सदन में मुख्य एवं एकमात्र विपक्षी दल भाजपा की नगण्य मौजूदगी है क्योंकि उसके मात्र तीन विधायक ही जीत पाये हैं. 67 वर्षीय गोयल उत्तरी दिल्ली के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं, जहां उन्होंने भाजपा के जितेंद्र सिंह शंटी को 11 हजार वोटों के अंतर से पराजित किया.
Advertisement
राम निवास गोयल दिल्ली विधानसभाध्यक्ष चुने गए
नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन आज आप विधायक राम निवास गोयल सर्वसम्मति से विधानसभाध्यक्ष चुन लिये गये. सत्ताधारी पार्टी आप की एक अन्य विधायक वंदना कुमारी को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया. सदन में मुख्य एवं एकमात्र विपक्षी दल भाजपा की नगण्य मौजूदगी है क्योंकि उसके मात्र तीन विधायक […]
गोयल के खिलाफ एक रिएल्टर की शिकायत पर गत सात फरवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की गई जिसने उन पर और उनके कई समर्थकों पर क्षेत्र में स्थित मकानों पर धावा बोलने का आरोप लगाया था.विधानसभा उपाध्यक्ष चुनी गई 41 वर्षीय वंदना कुमारी आप की महिला इकाई की अध्यक्ष हैं. वह शालीमार बाग से विधायक हैं जहां से वह 2013 में भी विधायक निर्वाचित हुई थीं. इस बार कुमारी ने भाजपा की रेखा गुप्ता को 10978 वोटों से हराया.आप ने हाल में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीती जबकि भाजपा को बाकी तीन सीटें मिलीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement