13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल भारतीय तटरक्षक बल में शामिल होगा राजवीर

विशाखापटनम : भारतीय तट रक्षक बल के लिए निर्मित गश्ती पोत राजवीर का कल यहां जलावतरण किया जायेगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि आठ तटवर्ती गश्ती पोतों की श्रृंखला में यह सातवां है. इसका निर्माण कोलकाता की कंपीन मैसर्स जीआरएसई ने तटरक्षक बल के लिए किया. विज्ञप्ति में कहा गया कि 50 मीटर […]

विशाखापटनम : भारतीय तट रक्षक बल के लिए निर्मित गश्ती पोत राजवीर का कल यहां जलावतरण किया जायेगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि आठ तटवर्ती गश्ती पोतों की श्रृंखला में यह सातवां है. इसका निर्माण कोलकाता की कंपीन मैसर्स जीआरएसई ने तटरक्षक बल के लिए किया.

विज्ञप्ति में कहा गया कि 50 मीटर लंबे इस पोत का जलावतरण रक्षा सचिव आर के माथुर करेंगे.इस पोत पर नौवहन एवं संचार के अत्याधुनिक सेंसर एवं उपकरण लगे हैं.पोत एक समग्र पुल तंत्र, मशीनरी नियंत्रण तंत्र और अग्नि नियंत्रण तंत्र के साथ स्वदेशी तोप से सुसज्जित है.

पोत को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि खोज एवं बचाव कार्य , कानून प्रवर्तन एवं नौवहन गश्त गतिविधियों के लिए दो जेमिनी नौकायें तथा एक अन्य नौका को रखा जा सके. विज्ञप्ति में कहा गया कि पोत को विशाखापट्टनम में तैनात किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें