13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन में व्यवस्था कायम करके बाद ही कार्यवाही चलायें : आडवाणी

नयी दिल्ली : एकीकृत आंध्र के मुद्दे पर सत्तारुढ़ कांग्रेस के कुछ सदस्यों के हंगामे से क्षुब्ध भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि पहले सदन में व्यवस्था कायम की जाये और तब कार्यवाही चलायी जाये. हंगामे के बावजूद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा सदन की कार्यवाही चलाये जाने पर आडवाणी ने कहा, […]

नयी दिल्ली : एकीकृत आंध्र के मुद्दे पर सत्तारुढ़ कांग्रेस के कुछ सदस्यों के हंगामे से क्षुब्ध भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि पहले सदन में व्यवस्था कायम की जाये और तब कार्यवाही चलायी जाये.

हंगामे के बावजूद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा सदन की कार्यवाही चलाये जाने पर आडवाणी ने कहा, आज तक सदन में ऐसी स्थिति नहीं देखने को मिली जब सदन का नेता उपस्थिति नहीं हो, संसदीय कार्य मंत्री नहीं हो, सरकारी पक्ष के लोग इस तरह की स्थिति पैदा कर रहे हों और आप (मीरा) सदन चलाये जा रहीं हों.

उन्होंने कहा,इतने वर्षो से मैं संसद सदस्य हूं लेकिन ऐसी स्थिति नहीं देखी. पहले सदन में व्यवस्था कायमकरेंऔर फिर कार्यवाही चलायें. राजद के प्रभुनाथ सिंह, सपा के शैलेंद्र कुमार, अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल सहित अनेक नेताओं ने इसका समर्थन किया.

लोकसभा अध्यक्ष ने इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 11 बजकर 25 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिन की तरह आज भी तेलंगाना का विरोध कर रहे तेदेपा के सदस्य आसन के सामने और सीमांध्र क्षेत्र के कांग्रेस के कुछ सदस्य अग्रिम पंक्तियों में आकर एकीकृत आंध्र प्रदेश के पक्ष में नारे लगा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें