रामपुर : निलंबित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लेकर फेसबुक पर कथित रुप से टिप्पणी करने वाले प्रमुख दलित शिक्षाविद कमल भारती को उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान के सहयोगी की शिकायत पर आज यहां गिरफ्तार किया गया. दलितों की समस्याओं को लेकर विभिन्न पुस्तकें लिखने वाले भारती ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा कि गौतम बुद्ध नगर की एसडीएम को एक मस्जिद की दीवार कथित रुप से ढहाने पर निलंबित किया गया.
भारती ने कहा कि रामपुर में हाल में एक मदरसा ढहाया गया और इसके प्रबंधक को सलाखों के पीछे डाल दिया गया लेकिन मदरसे को ढहाने के लिए नियुक्त अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. सूत्रों ने कहा कि मदरसा इसलिए ढहाया गया क्योंकि यह कथित रुप से कब्रिस्तान की जमीन पर बना था. भारती ने अपने पोस्ट में लिखा कि शहरी विकास मंत्री आजम खान की इच्छा के अनुसार काम होता है, कानून के अनुसार नहीं.
शिकायत में आजम खान के पीआरओ फसहत अली खान ने आरोप लगाया कि भारती ने यूपी के मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पुलिस ने कहा कि शिकायत पर भारती के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया. भारती को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वीके पाण्डेय की अदालत में पेश किया गया जिन्होंने उन्हें जमानत दे दी.