पटियालाः कंधार अपहरण कांड मामले में दोषी ठहराये गये और गुर्दे संबंधी बीमारी से पीड़ित एक पाकिस्तानी कैदी को यहां गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जेल अधिकारियों ने कहा कि मोहम्मद राशिद को यहां एक जेल में बंद है और उसे हालत गंभीर होने पर बीती रात स्थानीय राजेंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चिकित्सा प्रभारी विजय शारदा ने कहा कि पाकिस्तानी कैदी राशिद की डाक्टरों ने पूरी जांच की और इलाज के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसकी अल्ट्रासाउंड समेत कई जांच की और सभी रिपोर्ट सामान्य हैं.’’