20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल के मंत्रिमंडल में होंगे पेशेवर

नयी दिल्ली: आप की नई सरकार में वकील, पूर्व पत्रकार और वास्तुकार मंत्री होंगे लेकिन उनमें एक चीज समान होगी कि वे सभी सामाजिक कार्यकर्ता रह चुके हैं.भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं एक सामाजिक कार्यकर्ता रह चुके हैं. वह आईआईटी की पढाई करने के बाद आईआरएस अधिकारी बने थे. उन्होंने सरकारी सेवा छोड दी और […]

नयी दिल्ली: आप की नई सरकार में वकील, पूर्व पत्रकार और वास्तुकार मंत्री होंगे लेकिन उनमें एक चीज समान होगी कि वे सभी सामाजिक कार्यकर्ता रह चुके हैं.भावी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं एक सामाजिक कार्यकर्ता रह चुके हैं. वह आईआईटी की पढाई करने के बाद आईआरएस अधिकारी बने थे. उन्होंने सरकारी सेवा छोड दी और अन्ना आंदोलन के प्रमुख सदस्य रहते सरकार की नींवें हिला दी थीं. उन्होंने बाद में आम आदमी पार्टी बनायी.
जल्द ही उप मुख्यमंत्री बनने वाले 43 वर्षीय मनीष सिसोदिया पूर्व पत्रकार हैं जिन्होंने केजरीवाल के साथ मिलकर एनजीओ शुरु करने के लिए अपनी नौकरी छोड दी थी और आरटीआई तैयार करने में उनकी मदद की थी.एक अन्य संस्थापक सदस्य एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय को भी शनिवार को मंत्री के रुप में शपथ दिलायी जाएगी. वह केजरीवाल के साथ इंडिया अगेंस्ट करप्शन के दिनों से जुडे रहे हैं. उन्होंने अपना करियर एक छात्र नेता के तौर पर शुरु की थी.
उन्होंने 2013 में बाबरपुर से विधानसभा लडा लेकिन असफल रहे. वह पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी के भी सदस्य हैं.
शकूरबस्ती से पार्टी विधायक सत्येंद्र कुमार जैन (50) पेशे से वास्तुकार हैं और केजरीवाल के साथ इंडिया अगेंस्ट करप्शन के दिनों से जुडे रहे हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को इस बार भी नये मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी.
त्रिनगर से विधायक जितेंद्र तोमर और सुल्तानपुर माजरा से संदीप कुमार दोनों पेशे से वकील हैं और वे पार्टी से उसके स्थापना से ही जुडे हुए हैं. दोनों पहली बार विधायक बने हैं. मटिया महल से विधायक असीम अहमद खान भी पहली बार विधायक बने हैं वह नई आप सरकार में एकमात्र अल्पसंख्यक चेहरा हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें