दीफू (असम): उग्रवादी संगठन केपीएलटी के अध्यक्ष दोनरी क्रमसा को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने आज शाम मध्य असम के कारबी आंगलांग जिले से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक मुग्धा ज्योति महंत ने कहा कि कारबी पीपुल्स लिबरेशन टाइगर (केपीएलटी) अध्यक्ष को एक गुप्त सूचना के आधार पर दोकमोका नगर के पास स्थित पारोखुवा बाजार से गिरफ्तार किया गया. क्रमसा से 0.22 बोर की राइफल बरामद की गई है. केपीएलटी राज्य के गोलाघाट जिले के पास स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गेंडों के शिकार में शामिल रहा है.