नोएडा: नोएडा के विभिन्न इलाकों से अवैध खनन के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और रेत से भरे 30 वाहनों को जब्त किया गया है.
एसएसपी प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि तीन लोगों को सेक्टर-39 से, सात लोगों को सेक्टर-49 से और पांच लोगों को कल रात नोएडा फेज-2 इलाके से अवैध खनन गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुल छह मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है.