जयपुर : जयपुर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक कैब चालक और फार्मेसी के एक छात्र को कोलम्बिया की एक लडकी से मोबाइल पर कथित अश्लील बात करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. थानाधिकारी राजीव राहर ने बताया कि 22 वर्षीय युवती होटल प्रबंधन की छात्रा है. उसने 5 फरवरी को रेस्टोरेंट में जाने के लिये एक कैब बुक कराई थी.
जैसे ही युवती कैब से उतरी, चालक दीपक ने युवती के मोबाइल नम्बर अपने परिचित फार्मेसी के छात्र प्रमोद को बताये और कहा कि युवती काल गर्ल है. उन्होंने कहा कि उसके बाद प्रमोद ने युवती को फोन करके अश्लील बाते की. युवती ने फोन काट दिया लेकिन कई बार कॉल करने से परेशान युवती ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पुलिस ने फोन नम्बरों के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी प्रमोद कुमार और ओला कैब चालक दीपक को कल गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज ओला कैब कम्पनी को इस संबंध में एक नोटिस जारी कर कम्पनी की जवाबदेही के बारे में बताने को कहा है.