10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विस बैंक में 1, 195 भारतीयों के खाते में जमा है 25420 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : स्विस बैंक एचएसबीसी में भारतीय खाताधारकों के नाम और जमा रकम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस संबंध में आज एक प्रमुख दैनिक ने खबर प्रकाशित की है. साल 2011 में फ्रेंच अथॉरिटी की ओर से भारत सरकार को एचएसबीसी बैंक में 628 भारतीय खाताधारकों के नाम बताए थे, लेकिन […]

नयी दिल्ली : स्विस बैंक एचएसबीसी में भारतीय खाताधारकों के नाम और जमा रकम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस संबंध में आज एक प्रमुख दैनिक ने खबर प्रकाशित की है. साल 2011 में फ्रेंच अथॉरिटी की ओर से भारत सरकार को एचएसबीसी बैंक में 628 भारतीय खाताधारकों के नाम बताए थे, लेकिन नए खुलासे के मुताबिक, एचएसबीसी बैंक में 1,195 भारतीयों के बैंक अकाउंट हैं और उसमें कुल 25420 करोड़ रुपये हैं.
अंगरेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने इस बैंक में खाता रखने वालों का नाम भी प्रकाशित किया है. इस नई लिस्ट में देश के बड़े उद्योगपतियों समेत कई राजनीतिक हस्तियों, हीरा व्यापारी और एनआरआइ के नाम शामिल हैं. एचएसबीसी की इस लिस्ट में आनंद चंद बर्मन, राजन नंदा, यशोवर्धन बिडला, लक्ष्मण दास रहेजा, दत्ताराज सलगावकर, भद्रश्याम कोठारी और श्रवण गुप्ता के नाम शामिल हैं.
अखबार में जो नाम प्रकाशित हुए हैं, उसमें से कई विदेश में बस चुके हैं पर यहां उन्हीं के नाम दिए जा रहे हैं जिनके पते मुंबई के हैं. इनमें रसेल मेहता, अनूप मेहता, सौनक पारीख, चेतन मेहता, गोविंद भाई ककाडिया और विपुल शाह जैसी हस्तियों के नाम हैं.
अखबार में प्रकाशित सूची के अनुसार, इसमें यूपीए सरकार में विदेश राज्य मंत्री रहीं परणीत कौर, यूपी के उन्नाव से पूर्व कांग्रेस सांसद अनू टंडन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणो, उनकी पत्नी नीलम नारायण राणो और बेटे नीलेश राणो, पूर्व केंद्रीय मंत्री वसंत साठे के परिवार वाले और बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे के नाम भी सूची में हैं. इस लिस्ट में कई एनआरआइ के भी नाम हैं, जैसे कि स्वराज पाल, मनु छाबरिया के परिवार के सदस्य, राजेंद्र रु इया और विमल रु इया व नरेश कुमार गोयल आदि.
प्रकाशित सूची के अनुसार, जिनके खाते में सबसे ज्यादा धन है, वे कोलकाता के कपड़ा व्यवसायी महेश टीकम थारानी है. वे अब अमेरिका में रहते हैं. उनके खाते में करीब साढ़े नौ करोड़ डॉलर की रकम है. जबकि सबसे कम पैसा रखने वाले खाताधारी हैं, वे हैं गुजरात में पैदा हुए ब्रिटिश नागरिक नमन सरवर मलिक है. उनके खाते में मात्र 669 डॉलर रकम होने का उल्लेख है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें