11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे रिश्वत कांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

।। तीन आरोपियों को हिरासत में भेजा गया ।। नयी दिल्ली: रेलवे रिश्वत कांड में कथित भूमिका निभाने को लेकर गिरफ्तार किये गये तीन लोगों को यहां की एक अदालत ने आज सात मई तक के लिये सीबीआई हिरासत में भेज दिया जबकि जांच एजेंसी ने इस संबंध में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया […]

।। तीन आरोपियों को हिरासत में भेजा गया ।।
नयी दिल्ली: रेलवे रिश्वत कांड में कथित भूमिका निभाने को लेकर गिरफ्तार किये गये तीन लोगों को यहां की एक अदालत ने आज सात मई तक के लिये सीबीआई हिरासत में भेज दिया जबकि जांच एजेंसी ने इस संबंध में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर अब नौ हो गई है. इस सनसनीखेज मामले में रेलमंत्री पवन कुमार बंसल का भांजा और रेलवे बोर्ड एक सदस्य भी आरोपी है. जी जी ट्रोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक नारायण राव मंजूनाथ और दो अन्य आरोपियों समीर संधीर और राहुल यादव को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश स्वर्ण कांत शर्मा के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने पूरी साजिश का पता लगाने के लिये सीबीआई द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने की आवश्यकता जताने के बाद आरोपियों को एजेंसी की हिरासत में भेज दिया गया.

सीबीआई ने अदालत से कहा कि ये आरोपी गहरी साजिश का हिस्सा थे और उन्हें इन आरोपियों के साथ पूछताछ और बंसल के भांजे विजय सिंगला तथा अन्य आरोपियों का आमना सामना कराने की जरुरत है.

इस बीच सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि मंजूनाथ के एक निकट सहयोगी सुनिल डागा को आज सीबीआई के एक दल ने राजधानी से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि एक कथित बिचौलिये अजय गर्ग का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें