नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने आज कहा कि हाल ही में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों का निशाना बने बिहार में बोधगया के महाबोधि मंदिर को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल :सीआईएसएफ: के जवान सुरक्षा प्रदान करेंगे. महाबोधि मंदिर में सात जुलाई को कई बम विस्फोट हुए थे, जिसके बाद बिहार सरकार ने सीआईएसएफ सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया था.शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महाबोधि मंदिर में सीआईएसएफ जवानों की तैनाती का खर्च बिहार सरकार वहन करेगी.
बोधगया के महाबोधि मंदिर परिसर में सात जुलाई को दस विस्फोट हुए थे, जिनमें दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गये थे. परिसर से तीन बिना फटे बम भी बरामद हुए थे.शिन्दे ने कहा, ‘‘महाबोधि मंदिर ताजमहल की ही तरह धरोहर स्थल है इसलिए उसे भी ताज की ही तरह सीआईएसएफ की सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि हम ये फैसला भी करेंगे कि बोधगया में एक या दो साल में राज्य पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाले. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हर तरह से सीआईएसएफ सुरक्षा की मांग होने लगेगी. उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ इतना जरुर कर सकती है कि सुरक्षा के पहलुओं को लेकर राज्य पुलिस को प्रशिक्षण प्रदान कर सकती है.