परियोजना में शामिल आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुक कराना होगा और टिकट बताए पते पर आने के बाद उसका भुगतान किया जा सकेगा.’’इस परियोजना को पायलट आधार पर शुरु किया गया है और शुरु में यह सेवा 200 शहरों में उपलब्ध होगी. ग्राहक यात्रा से पांच दिन पहले टिकट खरीद सकेंगे.
Advertisement
अब रेल टिकट घर पर मिलने के बाद करें भुगतान…
नयी दिल्ली: अब आप ऑनलाइन रेल टिकट खरीद सकते हैं और घर पर इसे पहुंचाये जाने पर भुगतान कर सकते हैं. रेल टिकट में ‘‘कैश ऑन डिलिवरी’’ की शुरुआत करते हुए आईआरसीटीसी उन ग्राहकों को लक्ष्य बनाना चाहती है जो अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, साथ ही जिनके पास नेट […]
नयी दिल्ली: अब आप ऑनलाइन रेल टिकट खरीद सकते हैं और घर पर इसे पहुंचाये जाने पर भुगतान कर सकते हैं.
रेल टिकट में ‘‘कैश ऑन डिलिवरी’’ की शुरुआत करते हुए आईआरसीटीसी उन ग्राहकों को लक्ष्य बनाना चाहती है जो अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, साथ ही जिनके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है.
शयनयान श्रेणी के प्रत्येक टिकट के लिए जहां 40 रुपये का डिलिवरी शुल्क लिया जाएगा वहीं वातानुकूलित श्रेणी के प्रत्येक टिकट के लिए 60 रुपये लिए जाएंगे.कैश ऑन डिलिवरी सेवा के लिए अंदुरिल टेक्नोलॉजिज को उनकी वेबसाइट एवं उनके एप्प बुकमाईट्रेन डॉट कॉम के माध्यम से अधिकृत किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि लोगों को टिकट काउंटर से दूर रहने एवं बुकिंग खिडकियों को भीडभाड से बचाने का यह एक और प्रयास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement