Advertisement
बराक ओबामा का धार्मिक आधार पर भारत के बंटने संबंधी बयान दुर्भाग्यपूर्ण : राजनाथ सिंह
बेंगलुरु : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान राजधानी दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में उनके द्वारा दिये गये भाषण से अपनी असहमति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बराक ओबामा द्वारा यह कहना कि भारत तभी तरक्की करेगा, जब वह धार्मिक आधार पर नहीं बंटेगा, वास्तव […]
बेंगलुरु : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान राजधानी दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में उनके द्वारा दिये गये भाषण से अपनी असहमति जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बराक ओबामा द्वारा यह कहना कि भारत तभी तरक्की करेगा, जब वह धार्मिक आधार पर नहीं बंटेगा, वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है.
केंद्रीय गृहमंत्री यहां तारालाबालू मठ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. वे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के विदाई भाषण पर पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घर वापसी का कोई कार्यक्रम नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती है और देश के महत्वपूर्ण सवालों के समाधान को हल करने के प्रति प्रतिबद्ध है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार धार्मिक आधार पर लोगों को विभाजित करने जैसी समस्याओं से निबटने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर न किसी संगठन या किसी व्यक्ति के दबाव में नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी राष्ट्रों से बेहतर कूटनीतिक संबंध विकसित करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने पड़ोसी देशों से सीमा विवाद, आतंरिक सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे को सुलझाना चाहती है. गृहमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी और पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में सरकार भी बनायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement