रामेश्वरम, तमिलनाडु: श्रीलंकाई नौसैनिकों ने बुधवार रात को तमिलनाडु के 74 नौसैनिकों को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वे कोडईकरई तट के पास मछली पकड़ रहे थे.
मत्यस्य पालन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सहायक निदेशक (मत्स्य पालन) उमा ने बताया कि मछुआरों को श्रीलंकाई नौसेना के कर्मी कांकेसंतुरई ले गए.
इस घटना के साथ श्रीलंकाई नौसैनिकों ने पिछले दो दिनों में कुल 139 मछुआरों को पकड़ा है.