नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज तेलंगाना के गठन का विरोध कर रहे पार्टी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि पृथक तेलंगाना राज्य पर फैसला करते समय उनकी चिंताओं को ध्यान में रखा जायेगा.
तेलंगाना मुद्दे पर संप्रग और कांग्रेस कार्य समिति की बैठकों के पहले सोनिया का यह आश्वासन उस समय आया जब आंध्र प्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र के मंत्रियों एवं सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की. आंध्र प्रदेश के सीमांध्र क्षेत्र के पार्टी सांसद के बापीराजू ने बैठक के बाद कहा, ‘‘उन्होंने (सोनिया ने) कहा कि आपके मुद्दों पर विचार हो रहा है.’’ मानव संसाधन विकास मंत्री एम एम पल्लमराजू ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने सोनिया गांधी से अनुरोध किया कि क्षेत्र के कुछ हिस्सों के प्रति अन्याय नहीं होना चाहिए.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने अपनी चिंतायें व्यक्त की हैं. हमने पार्टी आलाकमान से एक जिम्मेदार फैसला करने का अनुरोध किया है.हमारा काम अपनी आशंकाओं से अवगत कराना है. क्षेत्र के कुछ हिस्सों के प्रति जो अन्याय हो रहा है उस बारे में हमने अपनी भावनायें बता दी हैं.सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में बापी राजू और पल्लम राजू के अलावा के. एस. राव, के. सी. देव, कोटला जयसूर्य प्रकाश रेड्डी, चिरंजीवी, पनाबाका लक्ष्मी, जे डी सीलम और एल राजगोपाल शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल भी मौजूद थे. इस बीच आंध्र के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने दिग्विजय सिंह से विचार विमर्श किया.