17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निवेश ने की प्रज्ञा ठाकुर के जमानत की मांग

भोपाल: समाजसेवी स्वामी अग्निवेश ने मालेगांव बम धमाकों तथा देवास में संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड में गिरफ्तार साध्वी प्रज्ञा जोशी को जमानत पर रिहा किये जाने की मांग की है. नयी दिल्ली से आज ही भोपाल पहुंचे स्वामी अग्निवेश ने केंद्रीय जेल जाकर प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में […]

भोपाल: समाजसेवी स्वामी अग्निवेश ने मालेगांव बम धमाकों तथा देवास में संघ प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड में गिरफ्तार साध्वी प्रज्ञा जोशी को जमानत पर रिहा किये जाने की मांग की है.

नयी दिल्ली से आज ही भोपाल पहुंचे स्वामी अग्निवेश ने केंद्रीय जेल जाकर प्रज्ञा ठाकुर से मुलाकात की और उनकी सेहत के बारे में जानकरी प्राप्त की. प्रज्ञा ठाकुर से मिलने के बाद स्वामी अग्निवेश ने ‘भाषा’ से कहा कि समाचार पत्रों में प्रज्ञा ठाकुर के बिगडते स्वास्थ्य की खबरों के मद्देनजर आज उन्होंने जेल में जाकर उनसे मुलाकात की थी. स्वामी अग्निवेश ने कहा कि मुलाकात के दौरान साध्वी ने भी कहा कि वे न्यायालय का पूरा सम्मान करती हैं और जांच में पूरा सहयोग देना चाहती हैं. जांच में यदि वे दोषी पायी जाती हैं तो न्यायालय जो भी सजा देता है तो वे उसे भुगतने को तैयार हैं.

केंद्र एवं महाराष्ट्र सरकार पर जानबूझकर प्रज्ञा ठाकुर की जमानत में अडंगा लगाये जाने का आरोप लगाते हुए स्वामी अग्निवेश ने कहा कि मुंबई उच्च न्यायालय में प्रज्ञा ठाकुर की जमानत के अनेक प्रयास किये गये. लेकिन राजनीतिक कारणों से उनकी सुनवायी को जानबूझकर खींचा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें