14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलओसी की चौकी को पाकिस्तानी सेना ने बनाया निशाना, एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने एलओसी को निशाना बनाया है. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिने में हुई गोली बारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई है. आज सुबह भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए यहां पर आरपीजी और भारी मशीन गनों से पांच घंटों तक हमला किया. भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी […]

जम्मू : पाकिस्तानी सेना ने एलओसी को निशाना बनाया है. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिने में हुई गोली बारी में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई है. आज सुबह भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए यहां पर आरपीजी और भारी मशीन गनों से पांच घंटों तक हमला किया.

भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से सटे डोडा बटालियन मोर्चे को पाकिस्तानी सेना ने शनिवार सुबह 7. 30 बजे आरपीजी (रॉकेट प्रक्षेपित ग्रेनेड ) और भारी मशीन गनों से निशाना बनाया. अधिकारी ने बताया कि भारतीय सैनिकों ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पांच घंटे तक गोलीबारी चलती रही. भारतीय सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इस गोलीबारी में किसी के भी मरने या घायल होने की खबर नहीं है.

मगर, पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि भारत की ओर से हुई गोलीबारी में उनका एक जवान मारा गया. पाकिस्तान के मुख्य सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सैनिक मारा गया है. बाजवा ने दावा किया कि भारतीय सैनिकों ने ‘बिना उकसावे’ के गोलीबारी की और उन्होंने रावलकोट क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर स्थित पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया.

सीमा रेखा के पास हुई भारी गोलीबारी के मद्देनजर सेना के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और अग्रिम चौकियों पर तैनात सैनिकों से चौबीसों घंटे कड़ी सतर्कता बरतने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें