नयी दिल्लीः रेलमंत्री पवन बंसल के बचाव में जेडीयू खुलकर सामने आयी है पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने कहा मैं पवन बंसल को बहुत दिनों से जानता हूं वो इस तरह का काम नहीं कर सकते.
उनके परिवार का कोई व्यक्ति उनके पद का फायदा उठाने की कोशिश करता है तो बंसल इसके लिए जिम्मेवार नहीं है. उनके भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर कार्रवाई की जा रही है. अगर बंसल इस कार्रवाई में बाधा डालते है तो उन्हें जिम्मेवार माना जा सकता है. वहीं पार्टी प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने कहा कि पार्टी का रूख वही है जो पार्टी अध्यक्ष ने कहा है.