11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने बड़ी बेरहमी से मारा सरबजीत को

नयी दिल्लीः सरबजीत सिंह की दूसरी पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्‍टमार्टम करने वाले डॉक्‍टर गुरजीत सिंह मान ने बताया कि सरबजीत सिंह के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं और सिर की हड्डियां कई जगह से टूटी हुई थी और कुछ पसलियां भी टूटी हुई थीं. पाकिस्तान की जेल में कैदियों के […]

नयी दिल्लीः सरबजीत सिंह की दूसरी पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्‍टमार्टम करने वाले डॉक्‍टर गुरजीत सिंह मान ने बताया कि सरबजीत सिंह के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं और सिर की हड्डियां कई जगह से टूटी हुई थी और कुछ पसलियां भी टूटी हुई थीं.

पाकिस्तान की जेल में कैदियों के जानलेवा हमले से मौत का शिकार हुए सरबजीत सिंह के शव का दोबारा यहां पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज किया है कि वह कैदियों के साथ ‘हाथापाई’ में घायल हुए थे.
सरबजीत को मारने के लिए हुआ था हमला
सरबजीत का दोबारा पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के दल के प्रमुख अमृतसर चिकित्सा महाविद्यालय के डॉ. गुरजीत सिंह मान ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हमले का मुख्य उद्देश्य सरबजीत को जान से मारना था. खोपड़ी का ऊपरी भाग बुरी तरह कुचला हुआ था, बल्कि यह दो भागों में बंटा था. सिर में गंभीर चोट की वजह से उनकी मौत हुई.’
पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा भी हुआ है कि सरबजीत की मौत 24 घंटे पहले हुई थी. डॉक्‍टर मान ने यह भी बताया कि पाकिस्‍तान से केवल एक पन्‍ने की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट मिली है और फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है. उन्‍होंने बताया कि सरबजीत के शरीर पर चोट के निशान 6-7 दिन पुराने हैं और सिर पर चोट से हार्ट फेल हो जाने की आशंका है.
उन्‍होंने बताया कि सरबजीत के शरीर पर कुछ जख्‍म खुले हुए थे और कुछ पर टांके लगे थे. सरबजीत की मौत 2 मई की रात 12.45 पर हुई थी. डॉक्‍टर ने यह भी बताया कि सरबजीत के शरीर से वो विसरा नहीं ले सके. गुरुवार रात पंजाब के पट्टी स्थित अस्‍पताल में सरबजीत के शव का दोबारा पोस्‍टमार्टम किया गया था.
किसी भारी हथियार से हुआ सरबजीत पर हमला
उन्होंने कहा कि सरबजीत के सिर पर लगे घाव ईंट सहित किसी ‘भारी हथियार’ से किए गए थे. यह पूछे जाने पर कि क्या हमले में दो ही कैदी शामिल हो सकते हैं, जैसा कि पाकिस्तान दावा कर रहा है, डॉ. मान ने कहा, ‘हमलावरों में दो से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं.’
सरबजीत के शव का दोबारा पोस्टमार्टम यहां पट्टी शहर के एक अस्पताल में किया गया. पहला पोस्टमार्टम पाकिस्तान के चिकित्सकों के दल ने भारत को शव सौंपे जाने से पहले किया था. मान ने बताया कि पाकिस्तान ने सरबजीत के शव के साथ केवल मौत का प्रमाण-पत्र भेजा था.
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ने चिकित्सा रिपोर्ट या जांच रिपोर्ट नहीं भेजी है. उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या निकला, यह भी नहीं बताया गया. हम अपनी अंतिम रिपोर्ट के लिए उनका इंतजार कर रहे हैं.’ सरबजीत का शव भारत भेजे जाने से पहले हृदय तथा किडनी जैसे महत्वपूर्ण अंग निकाले जाने की रिपोर्ट पर डॉ. मान ने कहा, ‘हमारा मानना है कि ऐसा संभवत: जांच के लिए विसरा भेजे जाने की प्रक्रिया के तहत किया गया. हम मौत के वास्तविक कारण का पता लगाएंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें