नयी दिल्ली : सोलह दिसंबर के सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपितों में से एक के मां-बाप ने आज अदालत से कहा कि उनका बेटा निर्दोष है. आरोपी का पिता अपनी बात रखते हुए रो पड़ा. आरोपी की मां और बाप दोनों ने हाथ जोड़ कर कहा कि उनके बेटे को मामले से बरी कर देना चाहिए क्योंकि उसे मामले में फंसाया गया है. बहरहाल, दोनों ने स्वीकार किया कि उनका बेटा अन्य आरोपितों को जानता है क्योंकि वे एक इलाके में रहते हैं, लेकिन उनके बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना की अदालत के समक्ष बचाव पक्ष के गवाह के रुप में पेश विनय शर्मा के मां-बाप ने दावा किया कि उनका बेटा ‘‘निर्दोष’’ है और घटना की रात उनके साथ था क्योंकि वे दक्षिण दिल्ली में एक संगीत समारोह में हिस्सा लेने गए थे.शर्मा की मां ने कहा, ‘‘मेरो बेटा गैंगरेप का आरोपी नहीं है. वह उस समय हमारे साथ था जब लड़की का छह लोगों के हाथों कथित रुप से बलात्कार हुआ था. मेरा बेटा निर्दोष है और अपराध के भागीदारों में नहीं है. उसे गलत तौर पर फंसाया गया है.’’