जम्मू: जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के कुछ इलाकों में आज बंद के दौरान ताजा प्रदर्शन हुआ. जिले के धराम में 18 जुलाई को सुरक्षाबलों की गोलीबारी में चार व्यक्तियों की मौत में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि रामबन के गुल और संगलदान शहरों में बंद का असर देखा गया. लोगों ने गोलीबारी में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कुछ देर तक प्रदर्शन किया. एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, स्थिति नियंत्रण में है और जम्मू क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. बंद ऐसे समय हुआ जब नवनियुक्त जिला विकास आयुक्त एच मलिक स्थिति का जायजा लेने और गोलीबारी की जांच करने के लिए अधिकारियों के एक दल के साथ गुल और धराम इलाके आने वाले थे.
कल रामबन जिले के बनिहाल और गुल में कर्फ्यूके बाद भी लोगों ने गोलीबारी के खिलाफ प्रदर्शन किए थे. अमरनाथ यात्र रोके जाने के बाद कल शाम बहाल हुई.