पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि उन्हें भले ही वर्ष 2014 के आम चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी की टीम का सदस्य चुना गया हो लेकिन वह क्षेत्रीय राजनीति को महत्वपूर्ण मानते हैं.भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष मोदी की टीम का सदस्य चुने जाने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में पार्रिकर ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. मोदी के समर्थक माने जाने वाले मुख्यमंत्री ने यहां आईआईटी पुरातन छात्र सम्मेलन के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे जो भी काम दिया जाता है, मैं उसे करुंगा.’’
भाजपा नेता से पूछा गया कि क्या वह इस टीम में चुने जाने की उम्मीद कर रहे थे. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद का कोई सवाल नहीं है लेकिन मैंने इसकी लॉबिंग नहीं की. मेरे लिए क्षेत्रीय राजनीति महत्वपूर्ण है.’’उन्होंने कहा कि समिति की अभी बैठक नहीं हुई है और इसलिए उन्हें अभियान में उनकी भूमिका के बारे में पता नहीं है. पार्रिकर ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मेरा काम क्या होगा. हो सकता है कि वे किसी समय बैठक के लिए मुझे बुलाएं और बताएं कि मेरी क्या भूमिका होगी.’’
Advertisement
मेरे लिए क्षेत्रीय राजनीति महत्वपूर्ण:पार्रिकर
पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा कि उन्हें भले ही वर्ष 2014 के आम चुनावों के लिए नरेंद्र मोदी की टीम का सदस्य चुना गया हो लेकिन वह क्षेत्रीय राजनीति को महत्वपूर्ण मानते हैं.भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष मोदी की टीम का सदस्य चुने जाने के बाद अपनी पहली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement