11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के आरोपी ने पीडिता के भाई को फंसाने के लिए खुद को मारी गोली

नयी दिल्ली : सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोपी 22 साल के शख्स ने पीडिता के भाई को झूठे आरोपों में फंसाने के लिए कथित तौर पर खुद को ही गोली मार ली. पुलिस ने बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के संजय को करीब दो साल पहले एक नाबालिग से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार […]

नयी दिल्ली : सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोपी 22 साल के शख्स ने पीडिता के भाई को झूठे आरोपों में फंसाने के लिए कथित तौर पर खुद को ही गोली मार ली. पुलिस ने बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के संजय को करीब दो साल पहले एक नाबालिग से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी पीडिता के भाई को फंसाना चाहता था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘संतोष ने सामूहिक बलात्कार की पीडिता के परिवार को धमकी दी थी कि मामला वापस ले लें नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.’

पुलिस के मुताबिक संतोष रविवार की रात को अपने एक हाथ में गोली लगने के जख्म के साथ मंगोलपुरी थाने में पहुंचा और कहा कि पीडिता के भाई ने उसे मारने की कोशिश की.

पहले तो लडकी के भाई को संजय के बयान के आधार पर हिरासत में ले लिया गया लेकिन जांच के बाद उसे छोड दिया गया और संजय के खिलाफ उसी थाने में आईपीसी की धारा 195 (झूठे सबूत देना या गढना) के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें