नयी दिल्ली : छह वर्षीय एक बच्ची का शव उसके घर के सेप्टिक टैंक में मिला. बच्ची कल से लापता थी. घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि सफाई को लेकर सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला रह गया था और बच्ची दुर्घटनावश उसमें गिर गई थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘रविवार को सेप्टिक टैंक खुला क्यों था, इसकी पूछताछ के लिए पुलिस का एक दल मकान मालिक के पास गया था. सेप्टिक टैंक की जांच के दौरान उसमें बच्ची का शव मिला.’ घर के मालिक की पहचान लक्ष्मण सिंह (52) के रूप में हुई.
पीडित के माता पिता ने उस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया था जिसके आधार पर लक्ष्मण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है.